भारी बारिश के चलते अर्चना और जननायक एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

देश ब्रेकिंग

पटना

उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश के कारण कुछ नॉर्दर्न रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ गया है। इसके चलते बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर मुख्यालय) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 13 जुलाई तक लंबी दूरी की 21 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें अर्चना एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस और जननायक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।

11 जुलाई को 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस, 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द रही। 12 जुलाई को 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस, 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 13 जुलाई को 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 13 जुलाई को नहीं चलेगी।

दोहरीकरण कार्य के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर सेक्सन के पैंतीपुर-महमूदाबाद-सरैयां रेलखंड पर एनआई कार्य चल रहा है। इसके कारण ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा।

05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल 13 जुलाई को बरौनी से, 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल 14 जुलाई को आनंद विहार से, 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल 13 जुलाई को अमृतसर से, 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 14 जुलाई को सहरसा से, 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 12 जुलाई को अमृतसर से, 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 16 जुलाई को बरौनी से, 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 14 जुलाई को जम्मूतवी से, 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 16 जुलाई को सहरसा से, 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण 17 जुलाई को अमृतसर से, 15655 कामाख्या-श्रीवैष्णो देवी, कटरा एक्सप्रेस 16 जुलाई को कामाख्या से, 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 17 जुलाई तक अमृतसर से, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 18 जुलाई तक दरभंगा से नहीं चलेगी। वहीं 15 जुलाई को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्स. दरभंगा से 120 मिनट देरी से चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *