पटना:
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मंत्रिमंडल से हटने के बाद प्रदेश में राजनीतिक गहमा गहमी बढ़ गई है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उन्नीस जून को दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगें।पार्टी अध्यक्ष संताेष कुमार सुमन ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री मांझी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद दिल्ली जायेंगे। श्री सुमन ने कहा कि बैठक में महागठबंधन सरकार से समर्थ न वापसी का औपचारिक निर्णय लिया जायेगा।साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। इधर, हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गया में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के कारण उनके पार्टी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया था। उन्होंने कहा कि जदयू में विलय होने से पार्टी के उद्देश्य प्रभावित होते।