पटना
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) बिहार उपाध्यक्ष श्रीमती इंदू अग्रवाल व महिला अध्यक्ष श्रीमती रुची अरोड़ा ने सामुहिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार खास कर पटना की उद्यमी महिलाओं के लिए बाजार उपलब्ध कराने के लिए दिनांक 23 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को अरोड़ा हाउस झाऊगंज पटना सीटी मे सुबह 10 बजें से शाम 8 बजें तक दीपावली उद्योग मेला का आयोजन किया गया है।
कैट बिहार चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि उद्यमी महिलाएं जो अपना सामान तो बना लेती है लेकिन उनको बाजार उपलब्ध नही होता है और उनको काफी नुकसान भी होता है उसको देखते हुए कैट महिला विंग ने ये मेला का आयोजन किया है।
कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कैट ने चाइना के सामानो का जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर बहिष्कार किया गया है इस बार भी चाइनीज माल मार्केट में नही दिखाई देगा और लोकल फार वोकल के तर्ज पर उद्यमी महिलाओं को मार्केट उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसमे हर तरह की दुकाने सजी रहेगी दीपावली व छठ होने की वजह से लोगो के एक छत के नीचे सभी सामान उपलब्ध हो जाएगा।