पटना
ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ( AIJGF) ने आम बजट 2024–25 में सोने–चांदी पर ड्यूटी घटा कर 6% करने का स्वागत किया है
बजट पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में AIJGF के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा और प्रदेश महासचिव श्री प्रेम नाथ गुप्ता ने कहा है की AIJGF काफी समय से सोने चांदी पर ड्यूटी कम किए जाने की मांग कर रहा है जिसे ले कर हाल ही में पटना में हुए AIJGF के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पधारी केंद्रीय माननीय वित्त मंत्री श्रीमती सीता रमण जी को मांग पत्र भी सौप था।
श्री अशोक कुमार वर्मा और श्री प्रेम नाथ गुप्ता ने कहा है की देश के ज्वैलर्स समाज की ओर से AIJGF माननीय वित्त मंत्री जी का आभार व्यक्त करता है की आप ने हमारी मांग को मान कर ज्वैलर्स समाज और देश की जनता को राहत प्रदान की है।
श्री वर्मा और श्री गुप्ता ने अपनी मांग को माने जाने पर माननीय वित्त मंत्री से कहा है की AIJGF आप को देश के ज्वैलरी इंडस्ट्री की तरफ से विश्वास दिलाता है की ज्वैलरी सेक्टर से सरकार का रेवेन्यू कम नहीं होने देंगे और चल रही गोल्ड डिपॉजिट स्कीम को बढ़ावा दे कर सकल व्यापार घाटे को कम करने का भरकस प्रयास करेगा।
दोनो व्यापारी नेताओं ने यह भी कहा की देश में हर परिवार में विवाह होते हैं जिसमे हर औसत परिवार 5 से 15–20 लाख तक की ज्वैलरी की खरीदी करता है अब ड्यूटी 15% से घटा कर 6% किए जाने से आज के अनुमानित भाव से प्रति परिवार 50 हजार से 2 लाख तक की बचत होगी जिससे देश की जनता को काफी राहत मिलेगी
पहले बेसिक ड्यूटी 10% और कृषि सेस 5% था जिसे इस बजट में ड्यूटी घटा कर 5% और कृषि सेस 1% किया गया है जिससे अब सोने–चांदी पर कुल 6% ही कर लगेगा।