सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में अपनी छात्रा से छेड़खानी का विरोध करना एक टीचर को महंगा पड़ा। मनचलों ने कोचिंग में घुसकर शिक्षक को बुरी तरह पीट दिया। विरोध करने पर एक अन्य छात्र को उठाकर ले गए और पीट पीटकर अधमरा कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल छात्र को सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर स्थित एसके मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना पुपरी थाना के झझिहट की है। इस सम्बंध में कोचिंग संचालक राम हृदय दास के पुत्र दिनेश कुमार दास के द्वारा पुपरी थाने में एफआईआर कराई गई है। इसमें झझिहट के मो शाहिद के पुत्र मो सुहैल, मो गफ्फार के पुत्र मो समीर, मो एजाज के पुत्र मो आफताब, मो समद के पुत्र मो शमशाद, मो नौशाद और अन्य अज्ञात 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
कोचिंग संचालक दिनेश ने बताया है कि वह अपने आवास में निजी कोचिंग चलाते हैं। सुबह के समय नानपुर से एक लड़की आती हैं। पढ़कर घर जब वह लौटती है तो ओवरब्रिज 34 नम्बर रेलवे क्रासिंग के पास कुछ लड़के हथियार का भय दिखाकर बदतमीजी और छेड़छाड़ किया करते है। सामाजिक स्तर से समस्या को निपटाने की कोशिश की गयी पर बदमाश नहीं माने। कोचिंग के शिक्षकों ने भी इसका विरोध किया।
26 जून को सभी आरोपियों ने अपने कुछ साथियों के साथ कोचिंग पर आकर जमकर उपद्रव मचाया। शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया। बदमाश कुसैल के छात्र राम सकल राय के पुत्र विशाल कुमार को उठाकर ले गए और लाठी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी छात्र को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
इस मामले में एएसपी पी दिक्षा के नेतृत्व में एस आई राजकुमार गौतम, आलोक कुमार यादव ने छापेमारी की गयी। पुलिस ने अभियान चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मो सुहैल, मो समीर और मो आफताब से पूछताछ कर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने उन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा सीतामढ़ी भेज दिया है।