कैट व फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन ने अमेज़न व फ्लिपकार्ट का पुतला किया दहन

ब्रेकिंग रोजगार

पटना

आज कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार ने कैट के देश व्यापी आंदोलन अमेज़न व फ्लिपकार्ट का होलीका दहन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक बिहार के सभी जिलों में आयोजित किया गया।
कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कैट बिहार व फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशी कान्त प्रसाद जी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया और इस कार्यक्रम को बाजार समिति मुसल्लहपुर पटना में आयोजित किया गया जिसमें काफी लोग‌ मौजूद हुए।
शशी कान्त प्रसाद जी ने कहा कि कैट के साथ जुड़ने से हमारा संगठन काफी मजबूत हुआं और कैट को काफी समय से देखते आ रहे थे कि यह संगठन छोटे व मझोले व्यापारीयों का संगठन है इसलिए उन्होंने अपने पूरे पदाधिकारियों के साथ कैट को मजबूत करने का संकल्प भी लिया।
आज के कार्यक्रम में कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, सचिव सह पटना प्रभारी शीतल नायक, फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष शशी कान्त प्रसाद,जय प्रकाश वर्मा, उज्जवल सिंह,मोती लाल मेहता, मो महताब हुसैन, कुमार मंगलम सिंह, सुशील कुमार,राकेश यादव, गौरव कुमार,ओम प्रकाश गुप्ता,प्रमोद कुमार,धीरज मेहता, जय प्रकाश कुशवाहा,मो हसनैन, अशोक कुमार, संजीव कुमार,मो राजू इत्यादि मौजूद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *