मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने 9 हजार रुपए रिश्वत के साथ सीओ को गिरफ्तार किया. आरोपी मोतीपुर प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार अजीत हैं. वो प्रमाण पत्र और पेंशन कार्य के लिए घूस मांग रहे थे. इसकी जानकारी निगरानी विभाग को दी गई थी. सूचना मिलने पर निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने टीम गठित कर आरोपी को कार्यालय से रंगे हाथ पैसा लेते पकड़ा.
डीएसपी ने जानकारी दी कि मोतीपुर थाना के रामपुरउगन गांव के रहने वाले अजीत कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता चौकीदार थे. उनकी मौत के बाद मां के नाम से पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति हेतु बकाया रहित प्रमाण पत्र और पेंशन फॉर्म निर्गत करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी. इसको लेकर अजीत कुमार ने 15 दिन पहले निगरानी को लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद निगरानी की टीम ने घूसखोर सीओ को गिरफ़्तार कर लिया.
रिश्वत सीओ अरविंद कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेंद्र पासवान मांग रहे थे. शिकायत का सत्यापन कराया गया. सत्यापन में ये मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. फिर धावा दल बनाकर मौके से उसे पकड़ा गया. आरोपित सीओ अरविन्द कुमार अजीत उक्त व्यक्ति अजीत से 9000 की घूस ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार सीओ से पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में उनको पेश किया जाएगा, जिसके बाद वहां से उनको जेल भेजा जाएगा.