बिहार का एक ऐसा जिला जहां शिकारी ही हो जाता है शिकार, अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग

क्राइम ब्रेकिंग

छपरा

बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर रहे हैं. पिछले सप्ताह के अंदर कई मामले सामने आए जहां अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला हुआ है.

पुलिसकर्मी कभी शराब तस्कर का शिकार हो जा रहे हैं तो कभी ग्रामीणों का शिकार बन जा रहे हैं. ताजा मामला छपरा के गरखा से सामने आया है, जहां बीती रात छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक पुलिस जवान घायल हो गया है. घटना गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव की बताई जा रही है. घायल पुलिस जवान विकास कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हुई फायरिंग

एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मैकी गांव में कुख्यात अपराधी राजेश कुमार के छिपे होने की सूचना मिली थी. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर भेजी गई, लेकिन अपराधी हथियारों से लैस थे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.

इस फायरिंग में विकास कुमार को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल पटना भेजा गया और पीएमसीएच में इलाज के बाद खतरे से बाहर है. एसपी ने बताया कि अपराधी राजेश की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है और राजेश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

छपरा में लगातार पुलिस जवानों पर हो रहा है हमला

राजेश कई आपराधिक मामलों में फरार चल रहा है और छपरा के मोस्ट वांटेड सूची में उसका नाम शामिल है. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की थी. इस घटना के एक दिन पहले दरियापुर पुलिस पुलिस पर शराब माफिया ने हमला कर दिया था. हमला कर शराब माफिया को छुड़ाकर शराब तस्कर ले गए. जिसके बाद पुलिस अब छापेमारी कर रही है.

इसके अलावा मसरख में भी एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया गया. पुलिसकर्मी शराब की तलाश में छापेमारी करने पहुंचा था. जहां शराब माफिया ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और भाग गए. पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं इन्हें देखते हुए कहा जा सकता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *