पटना
नवादा जिले में आयोजित रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। अब जेडीयू ने भी अमित शाह पर पलटवार किया है। जेडीयू ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह संघीय ढांचे को गैर जिम्मेदाराना तरीके से ध्वस्त कर रहे हैं। बिहार में जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री हैं, पर गृहमंत्री ने राज्यपाल से बात की। जेडीयू ने कहा कि बिहार की 13 करोड़ जनता भाजपा को जवाब देगी।
राजधानी पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के पांच प्रवक्ताओं ने अमित शाह पर जमकर हमला बोला। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि रजौली विद्युत तापघर को लेकर अमित शाह ने झूठा बयान दिया। नीरज कुमार ने कहा कि बिहार को बदनाम किया जा रहा है। ये विकास का फर्जीवाड़ा करने वाले लोग हैं। अमित शाह के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से राज्य की कानून व्यवस्था पर बात करने पर भी नीरज कुमार नाराज हुए। उन्होंने नीतीश कुमार को पिछड़ा बताते हुए इसे पिछड़ों का अपमान बताया।