मुंगेर में रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की हत्या, सिर के आर-पार हुई गोली; जानें मर्डर की वजह

क्राइम ब्रेकिंग

मुंगेर

मुंगेर जिले में भारतीय सेना के रिटायर्ड कैप्टन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात मुफस्सिल थाना इलाके के शंकरपुर गांव में मंगलवार सुबह हुई। मृतक की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई, जो 2019 तक झांसी में आर्मी कैप्टन के पद पर तैनात थे। सेना से रिटायर होने के बाद वे अपने गांव में खेती-बाड़ी का काम कर रहे थे। सुबह में वे अपने घर के पास बने आम के बगीचे में टहलने गए। इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

 

जानकारी के मुताबिक संजय कुमार को बहुत करीब से गोली मारी गई, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली उनके सिर के पार करते हुए बाहर निकल गई। जमीन विवाद के चलते उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। गोली की आवाज सुनकर परिजन बागान की ओर दौड़े। उन्होंने देखा कि संजय जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए हैं। सूचना मिलने पर डीएसपी राजेश कुमार से अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है। जमीन विवाद में हत्या की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर अस्पताल ले जाया गया।

मृतक के बड़े भाई राजेश यादव ने बताया कि उनके घर के सामने वाली जमीन से जुड़े विवाद के चलते भाई की हत्या की आशंका है। यह विवाद बीते 3 सालों से चला आ रहा है। संजय की हत्या के बाद पत्नी सदमे में हैं। उसके दो बेटे और दो बेटियां भी हैं। पुलिस ने जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *