पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया सागर गांव में दो पड़ोसियों के बीच बच्चों के विवाद में हुई पत्थरबाजी व चाकूबाजी में युवक किशन साह (22) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना में दो से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में सूचक गोपी साह व रामबाबू साह मुख्य हैं। शनिवार देर शाम हुई घटना में मृतक के परिजन व जख्मी गोपी साह की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपित हरिशंकर साह, विनय साह, नारद कुमार, राहुल कुमार और श्याम जीवन साह को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपित विनय साह के बुलावे पर मोतिहारी नगर के छतौनी थाना के बरियारपुर से कुछ अपराधी भी आये थे। अपराधियों ने चाकूबाजी में मुख्य भूमिका निभाई। लोगों ने कहा कि गाली-गलौज व पत्थरबाजी से शुरू हुआ विवाद लाठी-डंडे और चाकूबाजी में बदल गया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।