बगहा
होली के मौके पर बिहार में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और हुड़दंगियों पर कड़ा एक्शन होगा। साथ ही शराब तस्करों पर भी पैनी नजर प्रशासन की है। थानेदारों को अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने को कहा गया है। बिहार के बगहा के एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने कहा कि होली पर्व पर डीजे बजाने पर पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही साथ थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब कारोबारियों एवं हुडदंगीयो पर पैनी नजर बनाए रखें। ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि होली व शब ए बरात से पूर्व अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कर लें। और लोगों से प्रेम-भाईचारे के साथ होली और शब ए बरात मनाने की अपील करें।
होली में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित
वहीं दूसरी तरफ पिपरासी थाना परिसर में शुक्रवार को बीडीओ कुमुद कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से होली व शब ए बारात त्यौहार के एक दिन ही पड़ जाने के कारण शांति पूर्ण तरीके से मानने पर चर्चा के साथ आवश्यक निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा की दोनों समुदाय के लोगों के लिए खुशी की बात है की एक ही दिन दोनों समुदाय में त्यौहार है। इस लिए सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाए। इस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई
उन्होने कहा कि अगर कहीं डीजे बजाने की सूचना मिली तो डीजे जब्त करते हुए संचालक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। वही होलिका दहन के दौरान हुड़दंग नहीं करना है। थानाध्यक्ष ने कहा की अभी तक 50 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। होली से पूर्व और लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। वही यह भी निर्णय लिया गया है की मांस मछली की बिक्री भी चिन्हित स्थान पर होगी। होली के दिन हर पंचायत में पुलिस बल तैनात रहेगा। बैठक में जिला पार्षद धनेश्वर यादव, प्रमुख पति मंजेश सहनी, मुखिया राजकुमार सहनी, जोखू बैठा, चंद्रिका गुप्ता, सरपंच दिनेश्वर तिवारी, अनरूध सहनी, सांसद प्रतिनिधि अमरुल्ला अंसारी, समशाद अंसारी आदि उपस्थित थे।