पटना
देश मे 500 बर्षो के बाद एक दिपावली बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इसी संदर्भ में आज राम लला के अयोध्या आगमन पर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) पटना के तत्वावधान में नागाबाबा भीखमदास ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज, पटना से हनुमान मंदिर, पटना स्टेशन तक प्रभातफेरी निकाली गई जिसमे महिला पुरुष मिला कर सैकड़ों की संख्या मे शामिल हुए।यह प्रभातफेरी कार्यक्रम के स्वागत कमेटी में प्रमुख रूप से प्रिंस कुमार राजू, शितल नायक, मुकेश कुमार नंदन व तमाम राजनीतिक संगठनों ,व्यवसाईं संगठनों के लोग उपस्थित हुए।
इस प्रभातफेरी में आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ, दशहरा कमेटी ट्रस्ट, कदमकुआं व्यवसाईं संघ, दलदली व्यवसाईं संघ, दरियापुर व्यवसाईं संघ, पाटलिपुत्र गलाई संघ, हथुआ मार्केट व्यवसाईं संघ, खेतान मार्केट व्यवसाईं संघ व अन्य व्यवसायिक संगठनों के प्रतिष्ठित व्यापारी मौजूद हो कर राम लला के सम्मान में शामिल हुए।