पटना
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) बिहार के पटना सीटी ईकाई द्वारा राम लला के सम्मान में दिनांक 20 जनवरी 24 को सुबह 8 बजे पटना सीटी के तमाम व्यवसायीं संगठनों, सामाजिक संगठनों व राजनीतिक संगठनों ने अपनी सहमति प्रदान किया है।
आज कैट बिहार संरक्षक सह स्वर्ण व्यवसाई संघ के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ( गुल्लू बाबू) के आवास पर एक बैठक बुलाई गई जिसमे कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा समेत महासचिव दुर्गा प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष अनंत अरोड़ा, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह यादव, सचिव दिलीप कुमार, संजीव यादव, श्री मती रुची अरोड़ा, श्री मती रीता रस्तोगी ने सर्वसम्मति से दिनांक 20 जनवरी 24 को प्रातः 08 बजें सनातन धर्म सभा भवन से जल्ला हनुमान मंदिर तक भब्य प्रभातफेरी निकाली जाएंगी जो अपने आप में बहुत ही यादगार फेरी होंगी।
इसकी अंतिम रुप रेखा देना के लिए पटना सीटी व्यापार मंडल, एआईजेजीएफ पटना, महराजगंज व्यवसायी संघ, मंसूरगंज व्यवसायीं संघ, मारूफगंज व्यवसायी संघ,स्वर्ण व्यवसाई संघ, रामबाग वस्त्र व्यवसाईं संघ, श्री पटनदेवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम् , राम जानकी विवाह उत्सव, इनरव्हील क्लब पटना सीटी, राम जन्मोत्सव समिति, पाटलिपुत्र परिषद, मित्रा 82, मारवाड़ी सेवा समिति, तेरापंथ समिति, गायघाट दुर्गा मंदिर समिति व गुरुद्वारा कमेटी के लोग दिनांक 15 जनवरी 24 को शाम 04 बजे सनातन धर्म सभा भवन चौक पटना सीटी मे उपस्थित होकर कार्यक्रम की रुप-रेखा तैयार करेंगे।