बीजिंग:भूकंप में 127 लोगों की मृत्यु 500 से अधिक लोग घायल

ब्रेकिंग विदेश समाज हेल्थ

बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।

बचाव अभियान में सहायता के लिए सैन्य कर्मियों को लगाया गया है।

बीजिंग:

चीन में 6.2 तीव्रता के भूकम्‍प में मृतकों की संख्‍या बढकर 127 हो गई है। भूकम्‍प से उत्‍तर पश्चिम कांत्‍सु और छिंघई प्रान्‍तों को ज्‍यादा नुकसान हुआ है। शिनहुआ न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि सोमवार शाम आए इस भूकम्‍प में इन प्रान्‍तों में अधिक जान माल की हानि हुई।

https://www.insurejoy.com/Health/best-health-insurance-plans-2.html?utm_source=NCA_Mkt&utm_medium=NEW&utm_term=NEWS&utm_campaign=Compare+Best+Health+Insurance+Plans” target=”_blank

प्रांतीय सरकार ने कहा है कि कांत्‍सु में 113 लोगों की मृत्‍यु हो गई, जबकि 536 घायल हो गए हैं। एक लाख 50 हजार से अधिक इमारतें भी नष्ट हो गई हैं। पड़ोसी प्रांत छिंघई के अधिकारियों ने कहा कि 14 लोग मारे गए और 198 घायल हो गए हैं। भूस्खलन की चपेट में आने से 20 लोग लापता हैं। बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। बचाव अभियान में सहायता के लिए सैन्य कर्मियों को लगाया गया है।

https://www.insurejoy.com/bike-insurance

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *