वाराणसी:पीएम ने वाराणसी के उमरहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया

देश धर्म ब्रेकिंग समाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीवन में नौ संकल्‍प लेने का किया आग्रह

वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की स्‍वतंत्रता के दशकों बाद आर्थिक वृद्धि में नए रिकॉर्ड बनाने के साथ आध्‍यात्मिक स्‍थल अब विकास के साक्षी बन रहे हैं।

वाराणसी के उमरहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करने के बाद श्री मोदी ने कहा कि कुछ ही सप्‍ताह में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी पूरा होने जा रहा है।

श्री मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की दो दिन की यात्रा पर हैं।

https://www.insurejoy.com/Investment/Investment-plans.html?utm_source=NCA_Mkt&utm_medium=NEW&utm_term=NEWS&utm_campaign=Investment%20Plans” target=”_blank

महामंदिर के श्रद्धालुओं से संबोधन में श्री मोदी ने लोगों से जीवन में नौ संकल्‍प लेने का आग्रह किया। इनमें शामिल हैं – जल संरक्षण, डिजिटल भुगतान को प्रोत्‍साहन, स्‍वच्‍छता, स्‍थानीय उत्‍पादों को बढ़ावा, देश के विभिन्‍न स्‍थानों की यात्रा, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज को प्रोत्‍साहन, तंदुरूस्‍ती और कम-से-कम एक गरीब परिवार की सहायता करना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की 37 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में भी भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष की काशी संसद खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की खेल प्रतिस्पर्धाएं देखी। उन्‍होंने इन खेलों के विजेताओं के साथ बातचीत भी की। श्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्‍न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी बात की।

प्रधानमंत्री लगभग 10,900 करोड़ रूपए से निर्मित नए पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर-नई भौपुर समर्पित माल गलियारा परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री कई अन्‍य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें बलिया-गाजीपुर सिटी रेल लाइन का दोहरीकरण और इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन गेज परिवर्तन परियोजना शामिल हैं।

श्री मोदी वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस, दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और नए समर्पित माल गलियारे पर दो लोंग हॉल मालगाड़ियों को भी रवाना करेंगे। वे 10,000वें स्‍वचालित इंजन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसका निर्माण बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने किया है।

https://www.insurejoy.com/Health/best-health-insurance-plans-2.html?utm_source=NCA_Mkt&utm_medium=NEW&utm_term=NEWS&utm_campaign=Compare+Best+Health+Insurance+Plans” target=”_blank

श्री मोदी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वेबसाइट भी शुरू करेंगे, जिसमें व्‍यापक पर्यटन जानकारी उपलब्‍ध कराई गई है।

प्रधानमंत्री यूनीफाइड टूरिस्‍ट पास सिस्‍टम भी शुरू करेंगे। यह प्रणाली श्री काशी विश्‍वनाथ धाम, गंगा क्रूज और सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो के लिए टिकट बुक कराने की सुविधा एक ही जगह उपलब्‍ध कराएगी। इसमें समेकित क्‍यू आर कोड सेवाएं उपलब्‍ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *