पटना
पटना समेत राज्य के कई जिलों में अगले दो से तीन घंटों के भीतर मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अरवल, औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, पटना, रोहतास और शेखपुरा में गरज और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है। इस मौसम विगाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है और घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
बता दें कि बिहार में मॉनसून की मेहरबानी अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने इस दौरान राज्यभर में चार जुलाई तक गरज तड़क और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तीन जुलाई को पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा समेत आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान कर बताया है कि अगले तीन-चार दिनों तक राज्य भर में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पूर्वानुमान कर बताया है कि जुलाई में सूबे में सामान्य से कम बारिश होगी। जून में बिहार में सामान्य से 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है।