दरभंगा
दरभंगा एयरपोर्ट से तमाम शहरों की फ्लाइट का भाड़ा अब लोगों को रुलाने लगा है। अगर किसी जरूरी काम से एक- दो दिनों में यात्रा करनी हो तो विमान के किराए पर नजर पड़ते ही लोग चौंक जाते हैं। इस वजह से कई लोगों को हवाई यात्रा के बजाय ट्रेनों में सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। तमाम वेबसाइट के अनुसार दरभंगा से कोलकाता तक की हवाई यात्रा के लिए 14 जून का किराया 37 हजार के पार चला गया है। 14 जून के लिए 37 हजार 782 जबकि 15 जून के लिए 26 हजार 526 रुपए के टिकट की बुकिंग चल रही है।
आसमान छूता हवाई किराया
वहीं दूसरी ओर 14 और 15 जून को अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद तक की यात्रा के लिए लोगों को जेब हल्की करनी पड़ रही हैं। अहमदाबाद के लिए 14 जून को 35 हजार 186 रुपए और 15 जून को 24,792 रुपए में टिकट की बुकिंग चल रही है। दरभंगा से हैदराबाद की यात्रा करने वालों को भी भाड़ा रुला रहा है। 14 जून को 21,938 और 15 जून को 16,343 रुपए में टिकट उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर दरभंगा से दिल्ली के लिए 14 जून को यात्रा करने के लिए लोगों को 22 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं।
बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा किराया
दिल्ली के लिए 15 जून को यात्रा के लिए 14,717 रुपए भरने पड़ रहे हैं। दरभंगा से मुंबई के लिए 14 और 15 जून के लिए फिलहाल 16 हजार 195 रुपए में बुकिंग चल रही है। दरभंगा से बेंगलुरु की यात्रा के लिए भी यात्रियों को बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। बेंगलुरु के लिए 14 जून को 24, 314, और 15 जून को 16, 430 रुपए में टिकट उपलब्ध हैं।
महंगे हवाई किराए से छात्रों में निराशा आसमान छू रहे किराए की वजह से आम लोगों के अलावा दूसरे प्रदेशों में पढ़ने वाले छात्रों में मायूसी देखी जा रही है। कई छात्रों ने बताया कि विमान की सुविधा शुरू होने के बाद उन्हें इस बात की खुशी थी। कि दो-तीन दिनों की छुट्टियों में भी वो घर आ सकेंगे। लेकिन फ्लाइलट का आसमान छूता किराया उनकी पहुंच से बाहर है। ट्रेन से सफर करने में काफी निकल जाता है।