पटना
पटना में एक प्रोपर्टी डीलर को बेखौफ अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। दानापुर थाना के चित्रकुट नगर में अपराधियों ने प्रोपटी डीलर अनिल राय की गोली मारकर हत्या कर दी।आधा दर्जन की संख्या में जुटे अपराधियों ने बैक टू बैक कई राउंड फायरिंग की जिससे आसपास का इलाका थर्रा उठा। घटना सोमवार की देर रात साढ़े दस पौने ग्यारह बजे के आसपास घटी। बताया जाता है कि चित्रकूट नगर रोड नंबर नौ में कुछ बदमाश खूले स्थान पर खेत में एक मकान के पास बैठे हुए थे। अचानक फायरिंग होने लगी, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई।
मृतक के संदर्भ में बताया जाता है कि चित्रकूट नगर रोड नंबर चार के निवासी नीशू राय का 40 वर्षीय पुत्र अनिल राय था। परिजनों ने बताया कि देर रात को एक फोन आया तो अनिल बात करते हुए बाहर निकल गया। रोड नंबर नौ में खुले खेत में एक गोदाम टाईप का मकान है। जहां पर पहले से बैठे हुए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने दौड़ा दौड़ा कर गोली मारा। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पुत्र चंदन ने बताया कि पापा प्रोपर्टी डीलर का काम करते थे।दिन में दस बजे निकले थे और शाम को घर लौटे थे।देर रात को फोन आया तो बात करते हुए बाहर निकल गए थे। मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी सरिता देवी समेत अन्य चित्कार मारकर रोने लगे। घटना की सूचना पाकर एएसपी अभिनव धीमान, दानापुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गए। बताया जाता है कि अपराधियों ने मृतक को तीन गोली मारी। छानबीन में जुटी पुलिस को तीन खोखा मिली है।
पटन एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्यारों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश घटना को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए भागते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस उसे खंगाल रही है।