दो दिन बाद फॉर्म, बिना बीएड वाले भी कर सकते हैं इन पदों के लिए आवेदन

देश ब्रेकिंग

नई दिल्ली

बीपीएससी ने बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती  का नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो गया है। अब दो दिन बात 15 जून से आवेदन शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन 15 जून से 12 जुलाई तक कर सकेंगे। 170461 शिक्षक भर्ती के तहत 79943 प्राइमरी टीचर, 39916 माध्यमिक टीचर और 57602 उच्च माध्यमिक टीचरों की भर्ती होगी। बिहार शिक्षक भर्ती में कम्प्यूटर शिक्षक के लिए बीएड की योग्यता अनिवार्य नहीं है। कंप्यूटर विज्ञान विषय के शिक्षक के पद के लिए आवेदन करने के लिए बीएड की योग्यता अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा उम्मीदवार को उम्र में 8 साल की छूट मिलेगी।

11वीं से 12वीं क्लास पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए योग्यता बीई, बीटेक,बीसीए और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा रखी गई है। इन उ्ममीदवारों के लिए आवेदन में बीएड डिग्री की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। इस शिक्षक भर्ती की खास बात यह भी है कि इसमें सिर्फ लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा के आधार ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती में चयन केवल लिखित परीक्षा से होगा। तीनों श्रेणियों के अध्यापकों का फॉर्म एक ही है लेकिन परीक्षा अलग अलग होगी। आपको बता दें कि  कोई अभ्यर्थी तीनों पदों की योग्यता रखता है तो वह तीनों पदों के लिए आवेदन कर सकता है। तीनों पदों की परीक्षा अलग अलग दिन होगी। शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को होगी।

कंप्यूटर शिक्षकों के पदों के अलावा अन्य पदों के लिए योग्यता
कक्षा 1 से 5 तक प्राइमरी टीचर पद के लिए – इंटर के साथ डीएलएड किया हो और सीटेट (
CTET) या BTET पेपर-1 पास हो।
– कक्षा 9वीं व 10वीं , माध्यमिक शिक्षक – ग्रेजुएशन, बीएड और एसटीईटी पेपर-1 पास हो।
– कक्षा 11वीं व 11वीं , उच्च माध्यमिक शिक्षक –  पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड और एसटीईटी पेपर-2 पास हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *