पटना
इंडियन बैंक एसोसिएशन के द्वारा केन्द्र सरकार को बैंकों को हर शनिवार को बंद रखने का एक प्रस्ताव भेजा है कि बैक वीक मे केवल 5 दिन ही चालू रहे ।
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इंडियन बैंक एसोसिएशन के इस मांग से व्यापारीयों को काफी नुकसान होंगा, क्योंकि महिने के केवल दो ही शनिवार को बैंकों में काम होता है और दो शनिवार छुट्टी रहती है , व्यापारीयों का व्यापार इससे प्रभावित होंगा और सरकार को रेवेन्यू का भी नुकसान होंगा। हमारे प्रधानमंत्री भी कहते है कि देश के विकास में व्यापारी रीढ़ की हड्डी की तरह है ।
कैट बिहार चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता ने बताया कि अभी जो छुट्टियां बैंको को मिल रहा है उसे ही चालू रखा जाए।