नई दिल्ली:
गृह मंत्रालय ने संगठित निवेश या फिर अंशकालिक कार्य आधारित रोजगार देने की धोखाधड़ी में शामिल सौ से अधिक वेबसाइटों की पहचान की है और उन्हें भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की पहल के अंतर्गत ब्लॉक कर दिया गया है।https://www.insurejoy.com/bike-insurance
मंत्रालय की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस तरह की वेबसाइट आर्थिक अपराधों को बढ़ावा दे रही हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि ये वेबसाइट विदेशी लोगों संचालित कर रहे थें और धोखाधड़ी के लिए डिजिटल विज्ञापन, चैट मैसेंजर तथा गैर कानूनी माध्यमों का इस्तेमाल हो रहा था।
मंत्रालय ने कहा है कि कथित तौर पर कार्ड नेटवर्क, क्रिप्टो मुद्रा, विदेशी एटीएम निकासी और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों का उपयोग करके बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी से प्राप्त आय को भारत से बाहर भेजा गया। नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट ने पिछले सप्ताह इस पर कार्रवाई की।
https://www.insurejoy.com/car-insurance
गृह मंत्रालय ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे ऐसे धोखेबाजों द्वारा इस्तेमाल किए गए फोन नंबरों और सोशल मीडिया हैंडल की जानकारी तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर साझा करें।