पटना: बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स में अधिकतम 75% तक मिलेगी छूट

देश आर्थिक ब्रेकिंग रोजगार लाइफस्टाइल हेल्थ

राज्य कैबिनेट ने बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति, 2023 को दी मंजूरी

पटना: 

प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स में अधिकतम पचहत्तर प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद कैबिनट विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅक्टर एस सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट ने बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति, दो हजार तेईस को मंजूरी दी है। इसके तहत पीएम ई-बस सेवा योजना तहत चार सौ इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जायेगी। इन बसों का परिचालन पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में होगा।https://www.insurejoy.com/Health/best-health-insurance-plans-2.html?utm_source=NCA_Mkt&utm_medium=NEW&utm_term=NEWS&utm_campaign=Compare+Best+Health+Insurance+Plans” target=”_blank

डाॅक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट ने सभी विभाग, बोर्ड, निगम और अन्य कार्यालयों के स्वामित्व वाली पुरानी गाड़ियों की स्क्रैपिंग कराने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि खेल को प्रोत्साहन देने के लिए कैबिनेट ने प्राे-कबड्डी लीग के
दसवें संस्करण में पटना पायरेट्स टीम को प्रायोजित करने का भी निर्णय लिया है।

https://www.insurejoy.com/Investment/Investment-plans.html?utm_source=NCA_Mkt&utm_medium=NEW&utm_term=NEWS&utm_campaign=Investment%20Plans” target=”_blank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *