मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में एक दामाद ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही ससुर की जान ले ली। आरोप है कि दोनों ने मिल उसे पटक पटक कर मार डाला। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला जिले के बोचहां थाना इलाके का है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र की रामपुर जयपाल पंचायत के विशुनपुर खेतल से दामाद द्वारा ससुर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीण मो. मंसूर (50) की बुधवार देर रात मारपीट में मौत हो गई। उसके दामाद और दामाद के भाई पर दरवाजे पर पटक-पटक कर मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना से गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है।
मृतक मो मंसूर की पत्नी रुना खातून और बड़ी बेटी मुशर्रत खातून पर दामाद सद्दाम और उसके भाई रुस्तम एवं तालीम को बुलवाकर मंसूर को पिटवाकर हत्या करवाने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे बोचहां थाने के एसआई मो. अताउर रहमान के सामने यह बात मृतक के पिता रोजा नद्दाफ, भतीजा भाई व आम ग्रामीणों ने बताई। मो मंसूर की हत्या के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची थी।
दूसरी ओर पत्नी रूना खातून ने बताया कि पति मंसूर ने उसके साथ गाली-गलौज व पिटाई की थी। वह अक्सर घर में मारपीट, गाली गलौज और हंगामा करता था। इसलिए उसने दामाद को बुलवाया था। लेकिन, मारपीट में उनकी मौत हो जाएगी ऐसा सोचा नहीं था। पत्नी रूना खातून ने कहा कि मारपीट के दौरान सड़क पर सिर के बल गिरने से उनकी मौत हो गई।
गुरुवार को घटना की खबर पर पूरा गांव भड़क उठा। ग्रामीण मो. नाजिम मो. शमी आलम, मो. उमर समेत दर्जनों ने बताया कि मो मंसूर आलम अपने दामाद के भाई की गलत गतिविधि का विरोध करता था। यह बात उसकी पत्नी, बेटी और दामाद को पसंद नहीं था। बुधवार की रात इसी को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद पत्नी और बेटी ने कॉल करके दामाद और उसके भाई को बुलाकर मंसूर को पिटवाया। दामाद सद्दाम ने ससुर मंसूर आलम को पकड़ा और उसके दोनों भाइयों ने ऐसी पिटाई कर दी कि मंसूर का प्राण निकल गया। यह देर रात का मामला था इसलिए गांव के लोग जबतक आते तबतक मंसूर की मौत हो चुकी थी।
इस उलझे मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि परिवार के सभी लोगों का बयान दर्ज किया गया है। ग्रामीणों से मामले में जानकारी ली जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपी दामाद और उसके भाई को तलाश रही है। उससे पूछताछ पर मामला और सुलझेगा। फिलहार आरोपी मां और बेटी हिरासत में लिया गया है।