पटना
बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। राज्य के अधिकतर जिले हीटवेव की चपेट में हैं। इस बीच राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना, भोजपुर और अलवल जिले के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान एक-दो जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका है।
बिहार के अन्य इलाकों में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर है। सुपौल, अररिया, खगड़िया में लू का ऑरेंज और कटिहार, भागलपुर, बांका और शेखपुरा जिले में येलो अलर्ट है। बुधवार से पटना और चंपारण के क्षेत्रों में भी हीटवेव चलने की आशंका है।
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक पटना, भोजपुर और अरवल जिले के मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। राजधानी पटना के अधिकतर इलाकों में मंगलवार सुबह आसमान में बाद छा गए और बरसात शुरू हो गई।अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट के आसार हैं। मंगलवार को इन जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद उमस और तपिश फिर से बढ़ने की आशंका है।