दुबई:साहित्यिक संस्था “नविश्ता ए ‘दुबई द्वारा पटना में 2 जुलाई को मुशायरा का आयोजन

देश ब्रेकिंग लाइफस्टाइल

राजधानी पटना में लगेगा देश के नामचीन शायरों का जमावड़ा।

पटना के रविन्द्र भवन में 2 जुलाई को मुशायरा का आयोजन।

दुबई:पिछले साल बिहार की राजधानी पटना में सफल मुशायरा आयोजित करने के बाद अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था “नविश्ता ए ‘दुबई ने एक बार फिर इस साल पटना में मुशायरा कराने की घोषणा की है। दुबई के रूह-ए-रवां और महासचिव अहया-उल-इस्लाम भोजपुरी ने कहा कि इस साल महफिल ए मुशायरा 02 जुलाई 2023 रविवार को पटना स्थित रवींद्र भवन में होने वाला है।इस वर्ष मुशायरा का आयोजन मुंबई के “अंशाद” साहित्यिक संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। अहया-उल-इस्लाम भोजपुरी ने यह भी कहा कि नविश्ता ए ‘ और अंशाद के सहयोग से इसी वर्ष जनवरी में मुंबई में एक मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था, जो काफी सफल हुआ था।इस सफलता के पीछे मुंबई स्थित नविश्ता ए ‘ के संस्थापक सदस्य माधवनूर का हाथ था जिनकी मेहनत ने कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाया दिया।

अहया-उल-इस्लाम भोजपुरी ने कहा कि पिछले साल पटना में आयोजित मुशायरे में कई मशहूर शायरों ने शिरकत की थी। जिसमें शकील आजमी, शबीना अदीब, खुर्शीद, आलम, अजहर इकबाल, अजम शाकरी के नाम शामिल है। इन सभी शायरों को श्रोताओं ने बड़े जौक-शौक से सुना।02 जुलाई 2023 को पटना स्थित रवींद्र भवन मे होने वाले मुशायरे में कई नामचीन शायरों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिनमें शबीना अदीब, पॉपुलर मेरठी, जुबैर अली ताबिश, नदीम शाद, आलोक श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं। साथ ही कई नए और स्थानीय कवियों को भी मौका दिया जाएगा। गौरतलब हो कि “नविश्ता-ए दुबई की एक साहित्यिक संस्था है जो साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों में प्रेम और भाईचारे के माहौल को बढ़ावा ही नहीं देती है बल्कि पूरी दुनिया में प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाती है। संस्था ने  मुशायरा में रुचि रखने वाले बिहार के लोगों से दो जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *