रेलयात्री ध्यान दें! मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बीच कैंसिल रहेंगी ये 17 ट्रेनें, देरी से चलेंगी कई रेलगाड़ी

देश ब्रेकिंग

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के पश्चिमी चंपारण के बगहा-नरकटियागंज रेलखंड के खरपोखरा व भैरोगंज स्टेशन के मध्य 8 किमी लंबी रेललाइन पर होने वाले दोहरीकरण कार्य को लेकर आज से नरकटियागंज रेलखंड पर 17 एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलेंगी। 30 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा। इस दिन सीआरएस नई रेललाइन का जायजा लेंगे। मुजफ्फरपुर से 28 से 30 मई तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 28 से तीन मई तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। गांधीधाम से 26 मई को खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। भागलपुर से 29 मई को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

दोहरीकरण के कार्य के चलते रद्द हुईं 17 ट्रेनें
मुजफ्फरपुर से 29 मई को खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्तिगंगा एक्सप्रेस व देहरादून से 27 मई को खुलने वाली 15002 देहरादून- मुजफ्फरपुर राप्तिगंगा एक्सप्रेस भी छपरा के रास्ते चलेगी। दरभंगा से 28 से 30 मई तक खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एवं अमृतसर से 27 से 29 मई तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस भी छपरा रूट से चलेगी। कटिहार से 29 मई को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस व दिल्ली से 30 मई को खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस छपरा से चलेगी। बांद्रा टर्मिनल से 28 मई को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस व बरौनी से 30 मई को खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस छपरा से चलेगी।

ट्रेनों के रूट में डायवर्जन
पोरबंदर से 26 मई को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस व मुजफ्फरपुर से 28 मई एवं 29 मई को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस छपरा से चलेगी। अहमदाबाद से 29 मई को खुलने वाली 09421 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस छपरा से चलेगी। आनंद विहार से 29 मई को खुलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस व रक्सौल से 30 मई को खुलने वाली 15273 रक्सौल- आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सगौली-मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

ये ट्रेनें देरी से चलेंगी
विलंब से चलने वाली ट्रेनों में 15273 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 25, 26, 28 एवं 29 मई को एक घंटे तथा 24 एवं 27 मई को दो घंटे देरी से चलेगी। 14009 मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस 28 मई को एक घंटे देरी से चलेगी। 27 मई को आनंद विहार से खुलने वाली 14010 आनंद विहार-मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 26, 27 एवं 28 मई को आनंद विहार से खुलने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस कप्तानगंज और बगहा के मध्य एक घंटे नियंत्रित कर चलेगी।

रक्सौल से आने वाली ट्रेनों पर असर नहीं
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान यात्री मोतिहारी व सुगौली तक ट्रेनों से यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान रक्सौल व हावड़ा के बीच चलने वाली मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन जारी रहेगा। आनंद विहार व रक्सौल के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस भी चलेगी। वहीं नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों के परिचलान में फेरबदल नहीं किया गया है। मुजफ्फरपुर व रामबाग प्रयागराज के बीच चलने वाली अप व डाउन बापूधाम एक्सप्रेस 29 मई को रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *