बिहार में अडानी ग्रुप 1400 करोड़ के निवेश से इस जिले में खोलेगी सीमेंट फैक्ट्री, मिलेगा रोजगार

देश ब्रेकिंग

पटना

बिहार में देश का प्रमुख औद्योगिक घराना अडानी ग्रुप सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करेगा। नवादा के वारसलीगंज में अडानी ग्रुप अंबूजा सीमेंट लिमिटेड के माध्यम से 1400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके लिए अंबूजा कंपनी की ओर से राज्य सरकार को निवेश प्रस्ताव दिया गया था। इस प्रस्ताव की मंजूरी प्रदान करते हुए उद्योग विभाग के तहत संचालित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) ने भूमि का भी आवंटन कर दिया है। नवादा के वारसलीगंज स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में करीब 70 एकड़ भूमि सीमेंट फैक्ट्री के लिए आवंटित की गयी है।

प्रत्यक्ष रूप से 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार 
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने मंगलवार को बताया कि अंबूजा सीमेंट लिमिटेड सीमेंट व बिल्डिंग मैटिरियल उत्पादन से जुड़ी कंपनी है। इस कंपनी के माध्यम से 6.0 एमटीपीए का सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा। इस फैक्ट्री के माध्यम से करीब दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलेगा। वहीं, अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

बड़ी कंपनियों के बिहार में निवेश का रास्ता खुलेगा 
बियाडा के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अडाणी ग्रूप के निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वित होने से बड़े कंपनियों द्वारा बिहार में निवेश का रास्ता खुलेगा। बिहार में यह भ्रम बना हुआ था कि बड़ी कंपनियां आने की इच्छुक नहीं होती है, जबकि ऐसा नहीं है। राज्य में निवेश का अनुकूल वातावरण औद्योगिक घरानों को आकर्षित कर रहा है।

पूर्व में नवादा में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने निवेश का दिया था प्रस्ताव 
जानकारी के अनुसार पूर्व में नवादा के वारसलीगंज स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने निवेश का प्रस्ताव दिया था। बियाडा की ओर से इस कंपनी को भूमि भी आवंटित किया जा चुका था। लेकिन, निवेश की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने के कारण बियाडा ने आवंटन को रद्द कर दिया। साथ ही, अडाणी ग्रूप के प्रस्ताव पर तत्काल भूमि का आवंटन कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *