कैंपस प्लेसमेंट में सफल छात्रों को मिलेगा 28 हजार महीने का वेतन

देश ब्रेकिंग

गया

प्रतिष्ठित अलाभकारी संगठन पिरामल फाउंडेशन ने गांधी फेलोशिप के सत्र 2023 – 25 के लिए दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। पीआरओ सह प्लेसमेंट सेल के सदस्य सचिव मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि मीडिया विभाग के डीन प्रो आतिश पराशर की देखरेख में पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने प्लेसमेंट कैंप लगाया। सीयूएसबी के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के फाइनल सत्र (वर्ष) के 50 से अधिक विद्यार्थियों को प्रिलिमिनरी (प्रारंभिक) चरण में संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर फाइनल राउंड के इंटरव्यू के लिए चयन किया गया था।

विश्वविद्यालय के चाणक्य भवन के मीडिया लैब में आयोजित फाइनल राउंड सिलेक्शन प्रक्रिया में पिरामल फाउंडेशन के अमृत आनंद (प्रोग्राम लीडर) के साथ इंटरव्यू बोर्ड में सआदत नूर, परिमल झा, प्रभात गौतम, रवि रंजन, मनीष पारीख एवं सन्नी देव शामिल थेद्ध दो दिनों तक चले प्लेसमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत पिरामल फाउंडेशन के इंटरव्यू बोर्ड ने इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए समसामयिक एवं समाजसेवा से जुड़े विषयों पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया। इसके पश्चात अभ्यर्थियों के लिए पर्सनल (व्यक्तिगत) इंटरव्यू का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे गए।

दो वर्ष तक मिलेगा मासिक अनुदान

अमृत आनंद ने कहा कि गांधी फेलोशिप एक दो वर्षीय फ़ेलोशिप कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत भारतवर्ष से जाने-माने संस्थानों से सामाजिक विषयों में रूचि रखने वाले मेघावी छात्रों का चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही अंतिम रूप से चयनित छात्रों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी और उन्हें दो वर्षों के लिए गांधी फेलोशिप ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। गांधी फ़ेलोशिप प्राप्त करने वाले छात्रों को दो वर्ष तक 25000 – 28000 रुपए मासिक अनुदान दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *