पटना
पटना की बेउर जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आज प्रशासन की टीम ने अचानक छापा मार दिया। जेल की तलाशी के दौरान पुलिस को लावारिस हालत मे 3 मोबाइल बरामद हुए। इसके अलावा 7 कीपैड मोबाइल, 2 सिम कार्ड, 2 मोबाइल चार्जर, 2 डेटा केबल, 4 हीटर कॉइल, 3 चाकू, 2 तेज धार वाली चाकू, हथौड़ा और बिजली के सामान जेल से बरामद किया गया है। छापेमारी की ये कार्रवाई एसडीएम सदर, एएसपी फुलवारी, एसएचओ, कई एसआई और 116 कांस्टेबलों की टीम के साथ की गई।
3 जेलकर्मियों को किया सस्पेंड
इस मामले लापरवाही बरतने के आरोप में जेल के कार्यवाहक मुख्य हेडवार्डर, प्रभारी हेड वार्डर और ड्यूटी पर मौजूद वार्डर कुल 3 लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। और प्रभारी उपाधीक्षक को शो कॉज जारी किया गया है। प्रशासन की टीम जब अचानक छापेमारी के लिए पहुंची तो जेल में हड़कंप मच गया।
कचरे में मिले 4 मोबाइल
तलाशी के दौरान वार्ड नंबर 3/11 और 3/10 के एक्सपेंशन जॉइंट के पास कचरे में सुधा मिल्क प्लास्टिक में लिपटे 4 मोबाइल लावारिस मिले। जबकि दीवार के पास लावारिस हालत में 3 मोबाइल मिले। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वैसे इससे पहले भी बिहार की जेलों में छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित चीजें मिलती रही है। और वक्त-वक्त पर कार्रवाई भी होती रही है। लेकिन मोबाइल और चाकू की बरामदगी ने जेल प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।