मैं व्यापारियों की बात को सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगा: मंत्री

देश ब्रेकिंग

पटना

चैत रामनवमी के नहाय खाय दिन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा व उपाध्यक्ष सौरभ सिंह ने एआईजेजीएफ झारखंड अध्यक्ष श्री मंगलम झा के गांव जमुई जिले के हरिम्बा गांव में नवरात्रि के नहाय खाय के दिन माननीय श्री सुमित कुमार सिंह, आई टी एंव प्रोद्योगिकी मंत्री, बिहार सरकार के साथ श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ में शामिल होने के हुएं।


एआईजेजीएफ झारखंड अध्यक्ष श्री झा ने लगभग 2500 आदमियों के बीच सभी का अंग वस्त्र व हनुमान जी का गदा दे कर भव्य स्वागत किया।
माननीय मंत्री जी ने अपने स्वागत भाषण में व्यापारियों की रक्षा करने हेतु गदा स्वीकार करते हुए कहा कि मैं व्यापारियों की बात को सरकार तक पहुंचाने का काम करुंगा और जल्द ही युवाओं को लेकर आई टी सेक्टर में जागरूकता लाने के लिए एक सेमिनार आयोजित कराउंगा जिसका नेतृत्व कैट बिहार करेगा।
इस कार्यक्रम में प्रकाश झा, अनिल सिंह, इं मुरारी सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *