पटना
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गयी। वो बुधवार को दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगी। उनके साथ ही, सीबीआई की विशेष अदालत में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व मीसा भारती को भी पेश होना है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के कथित आरोपों को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।
इसी मामले में 6 मार्च को पटना में राबड़ी देवी से करीब तीन घंटे तक सीबीआई की टीम ने पूछताछ की थी। उसके बाद, राजद प्रमुख लालू प्रसाद से भी दिल्ली में पूछताछ की गयी थी। 10 मार्च को इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों व अन्य करीबियों के यहां छापेमारी की थी। इसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का दिल्ली स्थित आवास भी शामिल था। इसी मामले में सीबीआई ने अक्टूबर 2022 में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित 14 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था।