पटना
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है। विधानसभा परिसर में सोमवार को तेजस्वी ने दावा करते हुए पत्रकारों से कहा कि भाजपा हमसे हार मान गयी है, इसलिए छापेमारी करवा रही है। भाजपा हाथ खड़ा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार भी छापे में कोई चीज नहीं मिली है। तेजस्वी ने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए अनाप-शनाप बयान दिया जा रहा है। पर, हम डरने वाले नहीं हैं। वह विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
गौरतलब है कि लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला था। ट्वीट कर रोहिणी ने लिखा था कि भाजपा सरकार का यह हिटलर शाही फरमान है, ईमान बेचने का पैगाम है। मगर झुकने को तैयार नहीं बिहार की माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है।
बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में छह शहरों के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान दिल्ली में लालू प्रसाद की बेटियों और पटना में उनके करीबी पूर्व विधायक अबु दोजाना एवं उनके सीए के ठिकानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद करने का दावा किया गया।
ईडी की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने के मामले का पूरा फर्जीवाड़ा 600 करोड़ रुपये का है। इसमें 350 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन दिल्ली-एनसीआर से पटना तक लेकर नौकरियां बांटी गई थीं। इसके अलावा 250 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन के बारे में भी विस्तृत जानकारी मिली है। बड़ी मात्रा में यह राशि विभिन्न खातों और शेल कंपनियों के खाते के जरिए इधर से उधर की गई हैं।