मुजफ्फरपुर
एनएच-727 पर के पड़री मोड़ के समीप रविवार को बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार सीआरपीएफ जवान को रौंद दिया। जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सीआरपीएफ जवान की पहचान लौरिया के परोरहा के मुरारी कुमार यादव पुत्र बोधी यादव के रूप में हुई है। सीआरपीएफ जवान छुट्टी लेकर होली के मौके पर घर आए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सरेह में काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन वे ट्रक के चक्के के नीचे दबे जवान व उनकी बाइक को निकाल नहीं सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान को बाहर निकाला और बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जवान श्रीनगर में तैनात थे। पुलिस ट्रक मालिक व चालक का पता लगा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, जवान छुट्टी पर घर आए थे। होली के बाद उन्हें श्रीनगर लौटना था। वह परोरहा स्थित घर से चौतरवा के किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। लौटने के दौरान बगहा-लौरिया पथ पर पड़री गांव के समीप मोड़ पर लौरिया की तरफ से बगहा की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर लगने से वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इसके बाद ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष व एसआई अनिल कुमार गुप्ता ने जवान को अस्पताल पहुंचाया।