वायुसेना में अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती, 17 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

ब्रेकिंग रोजगार

नई दिल्ली

वायुसेना ने अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो अभ्यर्थी वायुसेना की इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हों वे होली बाद 17 मार्च 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है।  इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की विंडो 17 मार्च 2023 से एक्टिव की जाएगी।

वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की परीक्षा 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। वायुसेना की इस भर्ती में केवल भारतीय अविवाहित पुरुष व महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा : 17 1/2 से 21 वर्ष। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच हुआ हो।

शैक्षिक योग्यता :
अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 12वीं साइंस स्ट्रीम (PCM) की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को अंग्रेजी भाषा में भी न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त हों।

या अभ्यर्थी तीन वर्षीय इंजीनियरिंग  (Mechanical/Electrical /Electronics/Automobile/Computer Science/Instrumentation Technology/Information Technology) में डिप्लोमा कोर्स पास हो। इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए।

जिन अभ्यर्थियों के 10वीं, 12वीं या डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी विषय न हो वे भी इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे।

वायुसेना ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम के अलावा किसी अन्य स्ट्रीम से 50 फीसदी अंको के साथ पास की हो और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक हों या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स 50 फीसदी अंकों के साथ और अग्रेजी में 50 फीसदी अंक हों वे वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 10वीं या 12वीं के वोकेशन कोर्स में अंग्रेजी न भी हो तो भी वह आवेदन कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *