पटना
आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन (AIJGF) के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा व महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन दिन में लगातार तीन जगहों पर ज्वेलर्स की दूकान पर लूट हो गई और प्रशासन मूक दर्शक बना रहा।
पहले सूर्यगढ़ा के मनोहर कुमार सुखदेव कुमार वर्मा, फिर मुंगेर के राहुल ज्वेलर्स व आज बेगुसराय के रत्न दीप ज्वेलर्स दिन दहाड़े लूटे गये और मुंगेर डीआईजी से बात करने पर उन्होंने जानकारी नहीं है कि जानकारी दी।
श्री वर्मा ने बताया कि सरकार एक तरफ इन्वेस्टर मीट कराती है और दूसरी तरफ व्यापारी लूटे जाते है। यह कैसे चलेगा।
कोई भी आफिसर व्यापारीक संगठनों से मिलना नही चाहते और सरकार कहती है कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी की तरह है । आज जीएसटी मे रिकार्ड हर बार बढ़ता जा रहा है फिर सिर्फ व्यापारीयों के सहयोग से ही तो होता है ।
सरकार की मंशा बहुत साफ है कि व्यापारियों को सुरक्षा मिले राज्य मे उद्योग पालिसी लागू करके उद्योग को बढ़ावा मिले लेकिन इन सब के लिए प्रशासन व अधिकारीयों का सहयोग भी जरूरी है।
श्री वर्मा ने इन तीनों घटनाओं की काफी निंदा करते हुए प्रशासन से अनुरोध किया है कि लूटे हुए माल की बरामदगी होगी चाहिए।
सरकार से एक अनुरोध है कि व्यापारियों के लिए एक अगल से पुलिस विभाग बनना चाहिए जो व्यापारीयों को सुरक्षा प्रदान कर सके।