दीघा-सोनपुर सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य इसी साल से शुरू, इन 12 जिलों को होगा फायदा

Uncategorized

पटना

गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य इसी साल शुरू हो जाएगा. इसके शुरू होने से बिहार के लगभग 12 जिलों को फायदा होगा. दीघा और सोनपुर के बीच छह लेन का करीब साढ़े 5 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. ईपीसी मोड पर इसके निर्माण एजेंसी का चयन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए टेंडर जारी किया है.

सिक्स लेन पुल का निर्माण जेपी सेतु के समांतर और करीब 180 मीटर पश्चिम में इसी साल शुरू किया जाएगा जो 2025 तक पूरा होने की संभावना है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को दीघा सोनपुर ने पुल का टेंडर जारी किया. कंपनियों से 17 मार्च तक निविदा मांगी गई है. 18 मार्च की शाम 4 बजे यह टेंडर खुलेगा. इस पुल की अनुमानित टेंडर वैल्यू 2635.89 करोड़ रुपए है. इसी साल शुरू होने वाला यह पुल पटना से बेतिया तक बनने वाली सड़क से जुड़ेगा. पटना से बेतिया करीब 167 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन सड़क का निर्माण 5 चरणों में किया जा रहा है.

यह सड़क पटना एम्स के निकट से शुरू होता है. गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल के निर्माण हो जाने से बिहार के 12 जिलों को फायदा होगा इस पुल के कारण पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण जिलों को सबसे अधिक फायदा होगा. इसके साथ ही साथ सड़क बनने से राज्य में बुद्ध सर्किट का निर्माण पूरा हो जाएगा. सर्किट के माध्यम से आसानी से बोधगया, वैशाली और केसरिया तक सीधे जा सकेंगे वहीं बेतिया से बाल्मीकि टाइगर रिजर्व जाना भी आसान हो जाएगा.

गंगा नदी पर इस साल शुरू हो रहे सिक्स लेन पुल से बिहार पर्यटन को भी काफी फायदा होगा क्योंकि 12 जिलों में आवागमन काफी सुचारू हो जाएगा. ऐसे में बिहार की जो सुंदरता है कम समय में बिना जाम में फंसे उसे देखने जा सकेंगे. इस पुल के निर्माण से वैशाली, आरा, मुजफ्फरपुर से बिहार के लोग आसानी से अवगत हो पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *