सोना हुआ 60 हजारी

Uncategorized

पटना

सोने की चाहत रखने वालों को अब सबसे अधिक पैसा खोना पड़ेगा। आज सोना 60 हजारी हो गया। यानी सोने के भाव में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है। इसका सबसे ज्यादा असर उन परिवारों पर पड़ेगा, जिन्हें अभी जूलरी बनवानी हैं। शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। सोने का रेट घटने का इंतजार करने वालों के सामने मुश्किल घड़ी आ गई है। अब मजबूरी में सोने के आभूषण खरीदने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार रात सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे हिन्दुस्तान में सोने की दर 60,000 रुपये (999 प्योरिटी) प्रति 10 ग्राम से ऊपर खुलीं।

ये सोने का ऑल टाइम हाई प्राइस है। इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल है। एमसीएक्स पर सोने का भाव 58,500 रुपये प्रति ग्राम के आसपास चल रहा है। दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की है। महंगाई को काबू में रखने के लिए अमेरिका में ब्याज दर बढ़ी है। आज रात और कल शाम को अमेरिका में एक और डेटा आने वाला है। इसका असर भी गोल्ड के भाव पर पड़ेगा। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगले 3-4 दिनों में भारतीय रिजर्व बैंक भी ब्याज दर बढ़ा सकता है। तब सोने की कीमतें और भी बढ़ सकती हैं। पंकज अरोड़ा ने बताया कि 2022 में दीपावली के आसपास सोने का भाव 51 से 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था। यानी दीपावली पर जिन लोगों ने सोने में निवेश किया या गोल्ड जूलरी खरीदी, उनका निवेश फायदे में रहा है। पंकज ने साफ किया कि 1 फरवरी को संसद में पेश हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के आम बजट का असर चांदी पर पड़ा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट लागू हुआ, तो गोल्ड बार पर कस्टम ड्यूटी ओर सेस पहले की तरह ही 15 प्रतिशत रही परंतु, चांदी में इम्पोर्ट ड्यूटी10.75 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगा। चांदी का भाव अभी ऑल टाइम हाई रेकॉर्ड से कम है। अभी जीएसटी लगाकर चांदी का रेट 73 हजार रुपये किलो के आसपास है, जो कोरोना काल के बाद 78 हजार रुपये तक चला गया था। कई जानकार कहते हैं कि इस साल सोने का रेट 62 हजार से 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 90 हजार रुपये किलो तक पहुंच सकता है।

एमसीएक्स पर भाव
सोना — 58,608 रुपये 10 ग्राम
चांदी — 71,480 रुपये किलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *