पटना
लोकसभा में बुधवार को केंद्रीय बजट 2023 पेश किया किया गया है। आम बजट को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने केंद्रीय बजट को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि बिहार को बजट से उम्मीद नहीं है। बीजेपी ने बिहार को ठगने का काम किया है।
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरात तेजस्वी ने कहा कि 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दुगुनी करेंगे। 2022 में सबको आवास देंगे। 2022 तक 80 करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार देंगे। अब 2023 भी आ गया, लेकिन इनकी जुमलेबाजी की आदत गई नहीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा को 100 प्रतिशत सांसद देने वाले बिहार को भाजपाइयों ने बजट में फिर ठगा। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ आठ सालों में कई तरह के वादे कर चुके हैं। वह कितना वह पूरा हुआ है यह जनता भी जानती है।