नई दिल्ली: पांचवी क्लास तक के स्कूल 10 नवम्बर तक रहेंगे बंद:दिल्ली सरकार

देश ब्रेकिंग लाइफस्टाइल समाज हेल्थ

BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल LMV (4 पहिया वाहन) के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को 10 नवम्बर तक बंद रखने का निर्णय लिया । दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर स्कूलों को बंद रखने की जानकारी दी। उन्होंने नेकहा चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे।

https://www.insurejoy.com/Investment/Investment-plans.html?utm_source=NCA_Mkt&utm_medium=NEW&utm_term=NEWS&utm_campaign=Investment%20Plans” target=”_blank

उन्होंने कहा कि कक्षा छह से बारहवीं तक के लिए स्कूलों को ऑनलाइन में शिफ्ट होने का विकल्प दिया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद
कर दिया था। उल्लेखनीय है कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की सफर-इंडिया वायु गुणवत्ता के अनुसार दिल्ली में औसत एक्यूआई आज 346 है जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। प्रदूषण स्तर में कल और बढ़ोत्तरी हो कर औसत एक्यूआई 352 रहने की आशंका है। इसके अलावा निर्माण एवं विध्वंस कार्यों पर पहले ही रोक लगा दी गई है। साथ ही बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

https://www.insurejoy.com/Health/best-health-insurance-plans-2.html?utm_source=NCA_Mkt&utm_medium=NEW&utm_term=NEWS&utm_campaign=Compare+Best+Health+Insurance+Plans” target=”_blank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *