वाट्सअप से व्यापार कार्यक्रम Meta के साथ 5 नवंबर को- कैट बिहार

देश

पटना

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के द्वारा Meta संग दिनांक 05 नवंबर को कैट बिहार के तत्वावधान में रिपब्लिक होटल, डुंडा शाही कम्प्लेक्स, बाकरगंज पटना में आयोजित किया जा रहा है ।

यह कार्यक्रम छोटे व मझोले व्यापारियों को वाट्स अप, इंस्टाग्राम, फेसबुक,बुस्ट,ग्रीनटीक आदी कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही सफल व्यापारीयों को सफलता का प्रमाणपत्र मेटा के द्वारा दिया जाएंगा।

इस कार्यक्रम में कैट राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री प्रवीण खंडेलवाल जी, राष्ट्रीय इसक्यूटीव चेयरमैन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी होंगे। साथ ही उद्दघाटन कर्ता प्रसिद्ध समाजसेवी पद्मश्री श्री विमल कुमार जैन व कैट बिहार चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता जी होंगे।

कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वागत कमेटी मे कैट बिहार प्रमंडलीय अध्यक्षों के साथ आयोजक समिति में मुकेश कुमार नंदन,रवि गुप्ता,सौरभ सिंह,आर सी मल्होत्रा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अनंत अरोड़ा, प्रिंस कुमार राजू, श्रीमती रुचि अरोड़ा, दिलीप कुमार व मनोज कुमार निराला होंगे। विशिष्ट अतिथि मे कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कमल कुमार नोपानी व सचिव डा रमेश गांधी होंगे।

इसके साथ कैट के देश भर के कुछ प्रसिद्ध उद्योगपति समेत बिहार के सभी जिलों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद होगे।

किसी भी व्यापारीक संगठन के द्वारा सबसे पहला प्रयास बिहार मे Meta के पदाधिकारियों द्वारा दिया जाएंगा। यह कार्यक्रम रिपब्लिक होटल, डुंडा शाही कम्प्लेक्स, बाकरगंज पटना मे आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *