पटना
नियोजित शिक्षक एक तरफ शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीपीएससी से होनेवाली बहाली के लिए आवेदन भी कर रहे हैं। राज्य के 25 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया है। यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि आवेदन करने के लिए तीन दिन बचे हैं। बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के प्रश्न पत्रों का बुकलेट जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी बुकलेट के अनुसार परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। चार गलत प्रश्नों के उत्तर पर एक सही उत्तर का अंक काट लिया जाएगा। मलतब एक चौथई निगेटिव मार्किंग तय की गई है। परीक्षा में छात्रों को एक प्रश्न के पांच विकल्प दिये जाएंगे। इसमें एक सही उत्तर का चयन करना होगा। कई तरह के निर्देश आयोग की वेबसाइट पर दिये गए हैं।
उच्च माध्यमिक में कम आवेदन
शिक्षक नियु्िक्त के लिए अब तक छह लाख 55 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीयन करा लिया है। बचे हुए तीन दिन में उम्मीद है कि आठ लाख अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। इधर इसमें पांच लाख 25 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन फाइनल हो चुका है। उच्च माध्यमिक में सबसे कम आवेदन हुए हैं। 57 हजार सीटें हैं, जबकि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 23 हजार है।