सीतामढ़ी
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने केंद्र सरकार व बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के लोग परेशान हैं। पूर्व सांसद ने दावा करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी का नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर जाए तो यह डर मुझे अच्छा लगा।
16 वर्ष तक सजा काटने के बाद पहली बार शिवहर पहुंचने पर आनंद मोहन का समर्थकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व सांसद ने कहा कि शिवहर से मेरा पूराना रिश्ता रहा है और यह मेरी कर्मभूमि है। आनंद मोहन ने कहा कि जो तिलक, तराजू और तलवार, इनको मारो… की बात करते थे वह प्रवचन दे रहें है। जिससे हम लड़ते हैं तो ताल ठोककर लड़ते हैं। किसी से गले मिलते हैं तो दिल खोलकर सामने रख देते हैं।
जेल से रिहा होने के मामले पर जब पूर्व सांसद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने विरोधियों को खुले मंच से चुनौती देते हुए कहा कि जो डर गया, समझो वो मर गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा की जब आनंद मोहन अपराधी था तो सरकार बचाने के लिए उसकी क्यों मदद क्यों ली गई?