पटना
पटना में जी-20 देशों के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन गुरुवार से होने जा रहा है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गुरुवार सुबह 10 बजे ज्ञान भवन में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जी-20 के अंतर्गत पटना में हो रहे एल-20 शिखर सम्मेलन में खासकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा कैसे सुनिश्चत कराई जाए, इस पर विमर्श होगा और एक सार्थक पहल होगी। साथ ही महिला कामगारों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराना और इनकी भागीदारी बढ़ाना भी विचार का अहम मुद्दा होगा।
एल-20 के अध्यक्ष और भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में 94 प्रतिशत मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। वहीं, महिला कामगारों का प्रतिशत 32 है। उन्होंने कहा कि बिहार में 21 से 23 जून तक आयोजित होने वाले एल-20 शिखर सम्मेलन में ‘सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा’तथा ‘महिला और रोजगार’ विषय पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 19 से 21 मार्च तक अमृतसर में हुई एल-20 के उद्घाटन बैठक में चर्चा के बाद सभी को सामाजिक सुरक्षा देने व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सुरक्षा कोष के गठन पर सहमति पत्र जारी किया गया था। केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव भी एल-20 शिखर सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
मेहमानों को बिहार का इतिहास बताएगा पर्यटन विभाग
बिहार पहुंचे जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को राज्य के वैभवशाली इतिहास से परिचित कराया जाएगा। पर्यटन विभाग से जुड़े तकरीबन दो दर्जन बहुभाषीय कुशल पर्यटक गाइड को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। 23 जून की सुबह में सभी को तख्त हरि मंदिर पटना साहिब का भ्रमण कराया जाएगा। 24 जून की सुबह प्राचीन नालंदा विवि के भग्नावशेष और नालंदा संग्रहालय घूमेंगे। सचिव, पर्यटन विभाग अभय कुमार सिंह के निर्देश पर निदेशक, पर्यटन विनय कुमार राय, उप निदेशक प्रदीप गुप्ता, महाप्रबंधक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम अभिजीत कुमार ने सभी मान्यताप्राप्त गाइडों को प्रशिक्षित किया।