इकलौते बेटे की खौफनाक करतूत, ईंट से कूचकर पिता को मार डाला; सामने आई हत्या की वजह

क्राइम ब्रेकिंग

बेतिया

बेतिया के गोपालपुर थाना के मोहछी सुगर गांव में शनिवार की देर रात ईंट से कूच रामा पंडित (55) की हत्या उनके इकलौते पुत्र राजन पंडित ने कर दी। रामा पंडित अपने घर के दालान में सोए हुए थे। गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि रामा पंडित के सिर पर गहरे जख्म मिले हैं। घटनास्थल से खून लगा हुआ एक ईंट बरामद हुआ है। इस हत्या में मुख्य आरोपी रामा पंडित के पुत्र राजन की पत्नी चंदा देवी व ससुर तुलसी पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों भंगहा गांव के नवका टोला के निवासी हैं।

हत्यारोपित राजन फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक की पत्नी कलावती देवी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। कलावती देवी ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने अपने ससुर व पत्नी के उकसावे पर पिता की हत्या की है। बेटा पुस्तैनी जमीन बेचकर पैसा देने के लिए पिछले कई वर्षों से विवाद कर रहा था। शनिवार की रात मौका देख कर उसने नींद में सोए पिता को बेरहमी से मार डाला। ग्रामीणों का कहना है राजन ने इसके पहले भी पिता को मारने का प्रयास किया था।

संपत्ति को लेकर बेटे की पिता से थी अनबन :
मृतक रामा पंडित को एक बेटा राजन पंडित व दो बेटियां रुना कुमारी व चंदा कुमारी है। राजन की शादी नौ साल पहले भंगहा निवासी तुलसी पंडित की बेटी चंदा देवी से हुई थी। रामा अपनी जमीन पर खेतीबारी कर घर चलाते थे। शादी के बाद से उनका बेटा जमीन बेचकर पैसा देने के लिए दबाव देता था। जबकि रामा कहते थे कि दो बेटियां है उनकी शादी हो जाएगी उसके बाद पूरा धन तुम्हारा ही है। बेटा राजन इस बात से नाराज रहता था। वह अपने ससुराल में रहने लगा था।

एक सप्ताह पूर्व 15 मई को रामा पंडित ने अपनी बड़ी बेटी रूना कुमारी की शादी की। उन्होंने बेटे को भी खबर किया कि शादी में आना है। बेटे ने कहा कि झाडू लगाने के लिए आऊंगा। उसके बाद उसने फोन काट दिया। वह बहन की शादी में नहीं आया। शनिवार को राजन अपने ससुराल से महछी सुगर पहुंचा था। देर शाम में जब रामा पंडित अपनी छोटी बेटी चंदा कुमारी व पत्नी कलावती देवी के साथ खाना खाकर घर के बाहर सटे हुए बथान में सोने जा रहे थे। उस वक्त कलावती देवी ने कहा कि बाहर मत सूतीं राजन आइल बा। तब रामा पडित ने कहा कि आइल बा त का करी हम बाहर सूतेम। रविवार की सुबह रामा पंडित काफी देर तक नहीं उठे तब उनकी पत्नी कलावती देवी उन्हें जगाने के लिए गयी तो देखा कि वे खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *