पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिलेंगे। विपक्षा दलों की बैठक की तिथि तय करने को लेकर वह नेताओं से बात करेंगे। वह शनिवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के सिद्धरमैया के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद शाम में दिल्ली पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी बेंगलुरु गये थे।
दिल्ली एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे अपने आवास पहुंचे। आवास पर जदयू के वरिष्ट नेताओं से उन्होंने विचार-विमर्श किया। रविवार को मुख्यमंत्री विपक्षी दलों के नेताओं से बात करेंगे। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 मई को पटना में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि कर्नाटक सरकार के बनने के बाद विपक्षी दलों की बैठक की तिथि पर बात होगी।
देश में विपक्षी एकता का दावा खोखला : भाजपा
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि देश में विपक्षी एकता का दावा खोखला है। शनिवार को जारी बयान में कहा कि कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के शपथग्रहण समारोह में विपक्षी एकता की तस्वीर दिखी। वहां की तस्वीर ‘मान न मान मैं तेरा मेहमान’ जैसी दिखी। प्रधानमंत्री बनने के दिवास्वप्न देख रहे विपक्षी नेताओं को अलग -थलग किनारे की कुर्सी पर बिठा दिया गया। विपक्षी दलों के कुछ नेता जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, उन्हें निमंत्रण ही नहीं दिया गया और जो आये उन्हें कांग्रेस ने भाव नहीं दिया। कांग्रेस कभी भी अपने शागिर्द दूसरे दलों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती।