शाहनवाज हुसैन पर मंच से नीतीश ने ली चुटकी, कहा- आए तो बहुत खुशी हुई, अब तो इन्हें कोई मंत्री बनाता ही नहीं

ब्रेकिंग राजनीति

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे। इस दौरान नीतीश कुमार ने मंच से ही चुटकी ले ली।

शाहनवाज पर नीतीश की चुटकी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा ने शाहनवाज हुसैन तो अटल जी की सरकार और हमारे समय में भी केंद्र में मंत्री थे। लेकिन आजकल तो इनको कोई मंत्री बनाता ही नहीं है। हम तो चाहते हैं मंत्री बने, आज ये पधारे है। आप कोशिश करिए अगर केंद्र सरकार बढ़ाएगा, तो हम तो आपको ही क्रेडिट देंगे। यही नहीं नीतीश ने कहा कि इनको सबसे पहले एमपी भी हम ही लड़वाए थे। शाहनवाज हुसैन से तो हमारे व्यक्तिगत संबंध हैं।

नीतीश बोले, हम तो आप को क्रेडिट देंगे
नीतीश कुमार ने कहा कि 152 करोड़ से इथनॉल प्लांट बना है। हम तो यही कहेंगे कि शाहनावज हुसैन बिहार में इथेनॉल बढ़ाने का काम करें। केंद्र सरकार से बात करें। अगर बढ़ेगा तो हम तो आप ही को क्रेडिट देंगे। एक तरफ नीतीश कुमार ने शाहनवाज हुसैन की तारीफ तो तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पर इशारों-इशारों में हमला भी बोल दिया।

मुजफ्फरपुर का पहला इथेनॉल प्लांट
आपको बता दें गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने मोतीपुर में जिले के पहले इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया है। इस मौके पर नीतीश ने कहा कि 2020 में केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद इथेनॉल नीति बनाई। केन्द्र सरकार को 152 इथेनॉल प्लांट के लिए प्रस्ताव भेजा। केन्द्र सरकार ने 17 प्लांट को मंजूरी दी है। अभी भी मुजफ्फरपुर में 4 इथेनॉल प्लांट खुलने बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *