दरभंगा
दरभंगा-सकरी एनएच 27 स्थित खरथुआ ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे रेलिंग से टकराकर कार पलट गई। हादसे में मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता माधोपुर निवासी बैंक मैनेजर रत्नशंकर प्रसाद की पत्नी तनु कुमारी (32) और पिता शारदा प्रसाद (62) की मौत हो गई। रत्नशंकर, उनकी मां वंदना देवी, तीन साल का पुत्र और नौ माह की बेटी घायल हैं। हादसे के दौरान नौ माह की बेटी को गोद में छिपाकर तनु ने बचा लिया लेकिन खुद नहीं बच सकी। रत्नशंकर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पीएनबी में सहायक प्रबंधक हैं।
हादसे के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इस बीच सूचना मिलने पर परिजन भी वहां पहुंच गए और सभी को लेकर मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने बैंक मैनेजर के पिता व पत्नी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी। ब्रह्मपुरा पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
बाइक को बचाने में अनियंत्रित हुई कार
चचरे भाई ने बताया कि रत्नशंकर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पंजाब नेशनल बैंक में पोस्टेड हैं। वहीं माता पिता और बच्चों के साथ रहते हैं। तीन दिनों की छुट्टी घर पर बिताने के बाद बुधवार सुबह करीब छह बजे रत्नशंकर और उनका परिवार कार से कूच बिहार के लिए निकले थे। बताया गया कि करीब 8:30 बजे बाइक को बचाने के दौरान दरभंगा में दिल्ली मोड़ से पांच किलोमीटर आगे उनकी कार रेलिंग से टकराकर सड़क पर पलट गई।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार की छत पर रखे सामान काफी दूर तक बिखर गये। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही सदर थाना के एएसआई शक्ति सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। वहां सभी को दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को मुजफ्फरपुर के लिए रेफर करवा लिया।