चोर के साथ रेल पुलिस के चार सिपाही गिरफ्तार, सीसीटीवी ने हटाया गुनाह से पर्दा; खबर को समझिए

क्राइम ब्रेकिंग

लखीसराय

चोर सिपाही का खेल आपने बचपन में खेला होगा। बिहार में रियल में सिपाही चोर के दोस्त बन जाते हैं। लखीसराय से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। रेल थाना पुलिस ने अपने ही चार सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन पर एक यात्री का रुपए से भरा बैग एक चोर के साथ मिलकर गायब करने का आरोप है।

मधुपुर-आनंदविहार हमसफर एक्सप्रेस से यात्री का रुपये से भरा बैग उड़ाने वाले रेल पुलिस के चार जवान समेत पांच को गिरफ्तार कर झाझा रेल पुलिस ने जेल भेज दिया। हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी पीड़ित हरदीप दलाल के आवेदन पर झाझा रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की। गिरफ्तार किये गये चार जवानों में किऊल रेल थाना के मोहम्मद एजाज व दीपक कुमार, बड़हिया रेल थाना के पिंटू कुमार और झाझा रेल थाना के चंदन कुमार शामिल हैं।

पांचवां आरोपी लखीसराय का तनिक वर्मा है। घटना झाझा स्टेशन पर गुरुवार को घटी। पीड़ित अपनी शिकायत को लेकर रेल पुलिस और आरपीएफ का कई बार चक्कर लगाया, तब जाकर झाझा रेल पुलिस सक्रिय हुई। यात्री को लूटने वाले गिरोह में शामिल दो-तीन अन्य बदमाशों की तलाश भी पुलिस कर रही है। इस पूरे मामले का मास्टमाइंड रांची का बताया जाता है।

बताया जाता है कि हरियाणा निवासी हरदीप को झारखंड में कोल माइंस दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली गयी थी। यह डील करीब पांच करोड़ रुपये में हुआ था। कोल माइंस नहीं मिलने पर पीड़ित की ओर से बार-बार तकादा किया जा रहा था। उसके बाद रुपये वापस लेने के लिए हरदीप को देवघर बुलाया। वहां पर रुपये से भरा एक बैग दिया गया। हरदीप बैग लेकर जसीडीह स्टेशन पर हमसफर में एसी बोगी में सवार हो गया।

एसी बोगी में उसके पास लखीसराय का तनिक वर्मा  और दो-तीन अन्य लोग भी यात्री के रूप में बैठे थे। जबकि आरोपी जवान उसी ट्रेन में दूसरी बोगी में सवार थे। ट्रेन के झाझा पहुंचते ही जवानों ने जांच की बात कह जबरदस्ती बैग लेकर प्लेटफार्म के विपरीत दिशा वाले गेट से उतर फरार हो गए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त चार रेल पुलिस जवान की पहचान कर गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार रेल पुलिस के साथ इस घटना को अंजाम देने में सहयोग देने वाले एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *