बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में सांइस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय में छात्राओं का दबदबा

देश ब्रेकिंग

नई दिल्ली

बिहार बोर्ड ने आज इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए। बिहार इंटर रिजल्ट में इस साल तीनों संकायों को मिलाकर कुल 83.7 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में इस बार तीनों संकायों में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला। प्रत्येक संकाय में छात्राओं का सफलता प्रतिशत देखें तो 12वीं आर्ट्स में कुल पास प्रतिशत 82.74 फीसदी रहा जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 84.33 और लड़कों का पास प्रतिशत 80.16 फीसदी ही रहा। वहीं 12वीं कॉमर्स में कुल पास प्रतिशत 93.95 फीसदी रहा जिसमें लड़कियों का सफलता प्रतिशत 96.39 फीसदी और लड़कों पास प्रतिशत 92.62 फीसदी रहा। इसी प्रकार साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 83.93 रहा जिसमें लड़कियों का सफलता प्रतिशत 86.98 और लड़कों का सफलता प्रतिशत 82.35 रहा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 12वीं परीक्षा में 13 लाख 4 हजार छात्र शामिल हुए थे जिनमें कुल 10 लाख छात्र यानी 83.7 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। यह सफलता प्रतिशत 12वीं आर्ट्स, 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स तीनों संकाय का मिलाकर है। पिछले साल करीब 81 फसदी छात्र सफल हुए थे। यानी इस साल बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में करीब ढाई फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।  बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेख ने इस दौरान ऐलान किया है कि बिहार सरकार ने 12वीं पास करने वाली प्रत्येक छात्रा को 25-25 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। इसके लिए फॉर्म अप्रैल में भराए जाएंगे। अगले साल से परीक्षा फॉर्म भरने के वक्त ही लड़कियों के अकाउंट नंबर की डिटेल्स ले ली जाएंगी।

साइंस और कार्मस टॉपर्स में छात्राएं अव्वल:
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में स्टेट लेवल टॉपर्स की बात करें तो साइंस और कॉमर्स की प्रथम टॉपर के स्थान पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है। 12वीं साइंस में राम लाल कॉलेज खगड़िया की आयुषी नंदन ने प्रथम स्थान हासिल किया है। आयुषी ने साइंस स्ट्रीम से 94.8 फीसदी अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं 12वीं कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सौम्या शर्मा ने 95 फीसदी अंक हासिल परचम लहराया है।

गर्ल्स टॉपर्स की संख्या:
सांइस में कुल 9 में 5 छात्राएं
कला में कुल 8 में 5 छात्राएं
वाणिज्य में 13 में 11 छात्राएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *